रक्षा बंधन आते ही शहीद के बहन की आँखों से बह निकली है आशुओ की दरिया

जौनपुर। हर वर्ष अपने सैनिक भाई की कलाई में रक्षा बांधने के लिए बेसब्री से इंतजार करने वाली बहन के आंखो से आशू थमने का नाम नही ले रहा है। वह अपने शहीद भाई की तस्वीर देखकर पिछले रक्षा बंधनो की याद करके मातम कर रही है। हलांकि उसके दो भाई और है इसके बाद भी उसे रक्षा बंधन पर्व पर कोई दिलचस्पी नही है।
  जिले के केराकत थाना क्षेत्र के भौरा गांव के निवासी संजय सिंह बीते 25 जून 2016 को जम्मू के पम्पोर में आतंकी हमले में शहीद हो गये थे। उनकी शहादत होने के बाद पूरे परिवार पर गमो का पहाड़ टूट गया है। रक्षा बंधन आते ही उसकी बहन रेनू सिंह अपने भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए डाक से राखी भेजती थी। वह चाहे देश के किसी भी सीमा पर तैनात रहते हो। लेकिन इस बार तो रेनू की आंखो से आशूओ दरिया बह रही है। रक्षा बंधन सात अगस्त को है ऐसे में वह अपने भाई की तस्वीर लेकर उन्हे याद करके आशु बहा रही है। वह अपने भाई के तस्वीर पर ही राखी चढ़कर आर्शिवाद ले रही है।
रेनू बताया कि मै हर रक्षा बंधन पर अपने भाई को राखी भेजती थी। अब उनके शहीद होने के बाद से राखी का पर्व मेरे लिए कुछ भी नही है। मुझे अब माइके जाना भी पंसद नही है क्यो कि जब मै अपने माइके जाती हूं तो भाईया की याद आ जाती है मै रोते हुए वापस लौटती हूं।
BITE- रेनू सिंह शहीद संजय सिंह की बहन

Related

news 3600060089693110127

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item