रक्षा बंधन आते ही शहीद के बहन की आँखों से बह निकली है आशुओ की दरिया
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_402.html
जौनपुर। हर वर्ष अपने सैनिक भाई की कलाई में रक्षा बांधने के लिए बेसब्री से इंतजार
करने वाली बहन के आंखो से आशू थमने का नाम नही ले रहा है। वह अपने शहीद
भाई की तस्वीर देखकर पिछले रक्षा बंधनो की याद करके मातम कर रही है। हलांकि
उसके दो भाई और है इसके बाद भी उसे रक्षा बंधन पर्व पर कोई दिलचस्पी नही
है।
जिले के केराकत थाना क्षेत्र के भौरा गांव के निवासी संजय सिंह बीते 25 जून 2016 को जम्मू के पम्पोर में आतंकी हमले में शहीद हो गये थे। उनकी शहादत होने के बाद पूरे परिवार पर गमो का पहाड़ टूट गया है। रक्षा बंधन आते ही उसकी बहन रेनू सिंह अपने भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए डाक से राखी भेजती थी। वह चाहे देश के किसी भी सीमा पर तैनात रहते हो। लेकिन इस बार तो रेनू की आंखो से आशूओ दरिया बह रही है। रक्षा बंधन सात अगस्त को है ऐसे में वह अपने भाई की तस्वीर लेकर उन्हे याद करके आशु बहा रही है। वह अपने भाई के तस्वीर पर ही राखी चढ़कर आर्शिवाद ले रही है।
रेनू बताया कि मै हर रक्षा बंधन पर अपने भाई को राखी भेजती थी। अब उनके शहीद होने के बाद से राखी का पर्व मेरे लिए कुछ भी नही है। मुझे अब माइके जाना भी पंसद नही है क्यो कि जब मै अपने माइके जाती हूं तो भाईया की याद आ जाती है मै रोते हुए वापस लौटती हूं।
BITE- रेनू सिंह शहीद संजय सिंह की बहन
जिले के केराकत थाना क्षेत्र के भौरा गांव के निवासी संजय सिंह बीते 25 जून 2016 को जम्मू के पम्पोर में आतंकी हमले में शहीद हो गये थे। उनकी शहादत होने के बाद पूरे परिवार पर गमो का पहाड़ टूट गया है। रक्षा बंधन आते ही उसकी बहन रेनू सिंह अपने भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए डाक से राखी भेजती थी। वह चाहे देश के किसी भी सीमा पर तैनात रहते हो। लेकिन इस बार तो रेनू की आंखो से आशूओ दरिया बह रही है। रक्षा बंधन सात अगस्त को है ऐसे में वह अपने भाई की तस्वीर लेकर उन्हे याद करके आशु बहा रही है। वह अपने भाई के तस्वीर पर ही राखी चढ़कर आर्शिवाद ले रही है।
रेनू बताया कि मै हर रक्षा बंधन पर अपने भाई को राखी भेजती थी। अब उनके शहीद होने के बाद से राखी का पर्व मेरे लिए कुछ भी नही है। मुझे अब माइके जाना भी पंसद नही है क्यो कि जब मै अपने माइके जाती हूं तो भाईया की याद आ जाती है मै रोते हुए वापस लौटती हूं।
BITE- रेनू सिंह शहीद संजय सिंह की बहन
आंसू आ गए भाई,भगवान न करे ये दुख किसी बहन पर पड़े
जवाब देंहटाएं