दो दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में

जौनपुर।  बरसठी के आलमगंज पठखौली गाव के हरिजन बस्ती में दो दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट मे आ गये। जिले से पहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम बस्ती में पहुचकर दवाईया बाटी ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव किया और पाच लोगो की स्थिति खराब होने पर उन्हे बरसठी स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया जहा उन लोगो का ईलाज चल रहा है।
बरसठी के आलमगंज पठखौली गाव के हरिजन बस्ती में साफ सफाई न होने से गंदगी का भरमार लगा हुआ है।जिससे वहा के दो दर्जन लोग डायरिया रोग से पीडित है।चौबीस अगस्त से लोग इसके चपेट मे आने लगे जिससे गाव के किरन 17 झूला 80 पूजा 17 बिक्रम 4 मंजित 8 अर्चना 6 गुडिया 22 शुभम 6 शिवकुमारी  7 करन 5 बिक्रम  6 राजन 5 गुडिया  14 अर्चना  6  हीरालाल  40 सन्जू 5 प्रीतम 4 डायरिया रोग से ग्रसित हो गये।
डायरिया रोग से ग्रसित होने के बाद ग्राम प्रधान मुमताज ने इसकी सूचना बरसठी स्वास्थ्य से करने के बाद जिले के अधिकारियों को दिए। सूचना के बाद जिले के अधिकारी आलमगंज के हरिजन बस्ती मे पहुचे। डा गजेंद्र सिह प्रभारी संचार रोग एव डा अनिल श्रीवास्तव वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक अपने टीम के साथ पहुँचकर लोगो को दवाई दिए जिसमे किरन देवी , झूरा देवी , गुडिया,  प्रीतम,  सन्जू की स्थिति अधिक खराब होने पर उन लोगो को बरसठी स्वास्थ्य केन्द्र भेजकर उन लोगो का उपचार करवाया जा रहा है।

Related

news 7535508195032873500

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item