आज हुआ महिला के ऊपर प्राणघातक हमला हालत गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_37.html
जौनपुर। योगी राज में भी अपराधियो के हौसलो बुलंद है। तीन दिन मे तीन युवको की हत्याओ से दहला आम जनमानस को आज सुबह एक और बुरी खबर मिली। केराकत थाना क्षेत्र के सखोई जंगल में एक महिला को अधमरा करके उसके गहने और मोबाईल लूटने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद आरापियो की तलास में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बनेवरा गांव की निवासी सरोजा पटेल 36 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राजेश पटेल कल शाम को अपने माइके चंदवक थाना क्षेत्र के कनौरा गांव जाने के लिए निकली थी। रास्ते में उसके गांव के एक युवक ने अपने दोस्तो को बाईक से उसे चंदवक भेजने को कहा। सरोजा का आरोप है कि वह मुझे सखोई गांव के जंगल में सुनसान इलाका देखकर मेरा गला दबाया उसके बाद ईट पत्थर से मारकर अधमरा करने के बाद मेरे गहने और मोबाईल लूट कर फरार हो गया।
होश आने पर सरोजा घायलावस्था में जंगल से बाहर निकली और अपनी आपबीती स्थानीय लोगों से बताई महिला ने लोगों को उसका नंबर भी दिया जब लोगों ने संपर्क किया तो मोबाइल बंद मिला I सरोजा के अनुसार उसको आंगनबाड़ी में तैनाती दिलाने के लिए उस व्यक्ति ने पैसा भी लिया था ।वह अपना पैसा मांग रही थी घटना की वजह यह भी हो सकती है सरोजा ने बताया कि हमलावर विकास भवन में कार्यरत हैं। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से उसे केराकत सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भेज दिया गया । जहां उसे चिकित्सकों ने रेफर कर दिया । स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से उसे केराकत सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भेज दिया गया । जहां उसे चिकित्सकों ने रेफर कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बनेवरा गांव की निवासी सरोजा पटेल 36 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राजेश पटेल कल शाम को अपने माइके चंदवक थाना क्षेत्र के कनौरा गांव जाने के लिए निकली थी। रास्ते में उसके गांव के एक युवक ने अपने दोस्तो को बाईक से उसे चंदवक भेजने को कहा। सरोजा का आरोप है कि वह मुझे सखोई गांव के जंगल में सुनसान इलाका देखकर मेरा गला दबाया उसके बाद ईट पत्थर से मारकर अधमरा करने के बाद मेरे गहने और मोबाईल लूट कर फरार हो गया।
होश आने पर सरोजा घायलावस्था में जंगल से बाहर निकली और अपनी आपबीती स्थानीय लोगों से बताई महिला ने लोगों को उसका नंबर भी दिया जब लोगों ने संपर्क किया तो मोबाइल बंद मिला I सरोजा के अनुसार उसको आंगनबाड़ी में तैनाती दिलाने के लिए उस व्यक्ति ने पैसा भी लिया था ।वह अपना पैसा मांग रही थी घटना की वजह यह भी हो सकती है सरोजा ने बताया कि हमलावर विकास भवन में कार्यरत हैं। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से उसे केराकत सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भेज दिया गया । जहां उसे चिकित्सकों ने रेफर कर दिया । स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से उसे केराकत सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भेज दिया गया । जहां उसे चिकित्सकों ने रेफर कर दिया ।