मटकाफोड़ प्रतियोगिता में गिरने से हुई युवक की मौत मामले में पुलिस ने किया हत्या का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। मटकाफोड़ प्रतियोगिता समय गिरने से हुई युवक की मौत के मामले में आज पुलिस ने आयोजक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दिया है।
लाईनबाजार थाना क्षेत्र के हरईपुर गांव में बीते 16 अगस्त को जन्माष्टी महोत्सव के समापन के अवसर पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन इसी गांव के मनोज कुमार चौहान ने रखा था। इस प्रतियोगिता में शामिल शिवा चौहान पुत्र हुबलाल 20 वर्ष की गिरने से बुरी तरह से घायल हो गया था। उसके सिर में गम्भीर चोट आयी थी। जिसके कारण डाक्टरो ने उसे बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया था। लेकिन हालत में सुधार न होता देख वहां के चिकित्सको ने जवाब दे दिया। थक हारकर परिवार वाले उसे जिला चिकित्सालय ले आये। कल रात उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक के भाई ने आयोजक मनोज कुमार चौहान के तहरीर दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक शहर अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह मटकाफोड़ प्रतियोगिता वेगैर प्रशासन के परमिशन लिये किया गया था। जांच में पाया गया कि प्रतियोगिता समय असावधानी बरती गयी थी। मनोज कुमार चौहान खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अभी और लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Related

news 8388396474088005008

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item