सीएमओ ने बताया स्वाइन फ्लू के लक्षण
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_327.html
जौनपुर।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी सिंह ने बताया कि स्वाइन फ्लू के लक्षण
बुखार, खांसी, जुखाम, छींक, गले में खरास, आंखों में लाली, श्वास लेने में
कठिनाई आदि होते हैं। श्री सिंह ने बताया कि इसे रोकने के लिये छीकते व
खांसते समय मुंह पर रूमाल रखें, हाथ साबुन से अच्छी तरह साफ करें, नाक,
आंख, मुंह को न छुये, भीड़-भाड़ वाली जगह से बचें, फ्लू से संक्रिमत लोगों से
दूरी बनाये रखें, बुखार, खासी एवं गले में खरास हो तो सार्वजनिक जगहों से
दूर रहें, खूब पानी पियें और पौस्टिक आहार लें तथा पूरी नींद लें। सीएमओ
डा. सिंह ने बताया की स्वाइन फ्लू से बचने के लिये संक्रिमत आदमी से गले न
मिलें। हाथ न मिलायें। खान-पान में भी परहेज करें। सार्वजनिक जगहों पर न
थूकें। फिजिशियन के सलाह के बिना दवा आदि न लें।