धर्मापुर के ऐतिहासिक दंगल में पहलवानों ने की जोर आजमाइश
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_303.html
जौनपुर।
धर्मापुर बाजार में ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों
पहलवानों ने ताल ठोंक करके अपने प्रतिद्वंदियों को पटखनी देकर वाहवाही के
पात्र बने। बताया गया कि हरितालिका तीज पर होने वाला यह कुश्ती दंगल आजादी
के पहले से ही होता आ रहा है। इस कुश्ती दंगल में जनपद के पहलवानों के
अलावा डीएलडब्ल्यू वाराणसी, रेलवे गोरखपुर समेत हरियाणा के पहलवानों ने
अपना दमखम दिखाया। इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के संरक्षक डा. ब्रजेश
यदुवंशी, उस्ताद महादेव सिंह पूर्व केशरी उत्तर प्रदेश, पूर्व ब्लाक प्रमुख
सिरकोनी केशरी सिंह, बच्चा सिंह, लालजी पहलवान सेना, कमला पहलवान, अशोक
पहलवान, बजरंगी पहलवान समेत हजारों दर्शकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का
संचालन राममूरत पहलवान रेलवे ने किया।