स्कूलों के हैण्डपंप खराब, बच्चों को परेशानी

 जौनपुर। जिले के परिषदीय स्कूलों में लगे हैंडपंप पचास से अधिक खराब हालत में हैं जिसके चलते बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे दूसरे के घरों से पानी मांगकर पीते हैं। बहुत से बच्चे घर से बोतल में पानी लेकर आते हैं। मिडडे मील बनाने के लिए पानी दूर दराज से लाना पड़ता है जिससे रसोइया को भी परेशानी होती है। जल निगम की लापरवाही का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।  बच्चों को पानी की सुविधा के लिए हर स्कूल में हैंडपंप लगवाए गए हैं। जो भी हैंडपंप लगे हैं, उनमें पचास से अधिक विद्यालयों में हैंडपंप पानी देना बंद कर चुके हैं। हैंडपंपों में पानी न आने के कारण बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे के घरों से पानी मांगकर बच्चे प्यास बुझाते हैं। बहुत से बच्चे पानी बोतल में लेकर आते हैं। स्कूल का मिडडे मील बनाने के लिए रसोइयों को दिक्कत होती है। पानी दूर दराज से लाना पड़ता है। शिक्षकों के लिए बाल्टी में पानी भरकर अलग से रखना पड़ता है। खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक करने की पहल नहीं की जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों  का कहना है कि हैंडपंप ठीक करने के लिए जल निगम को पत्र लिखा गया है। जल्दी ही सभी हैंडपंप ठीक कराए जाएंगे। ब्लाकवार खराब हैंडपंपों की सूची मांगी गई है।

Related

news 7094991915542463126

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item