निकाय चुनाव को लेकर सपा की कवायद तेज
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_282.html
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से 5 सितम्बर को जिले में जिला सम्मेलन कराने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष आशीष यादव लगातार दो दिनो से नगर पालिका व टाउन एरिया में बैठक कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आवश्यक चुनावी दृष्टिगत निर्देश दिया है। श्री यादव ने बकायदे पदाधिकारियांे को हिदायत दी है कि जिला सम्मेलन में नगर निकाय चुनाव में पार्टी की भूमिका व जिले के वर्तमान गंभीर समस्याओं पर चर्चा होगी। श्री यादव शुक्रवार को कछवां में बैठक कर यह बाते कही।
बैठक में नरेश यादव, नागेश उपाध्याय, स्वामी शरण दूबे, राधेश्याम यादव आदि मौजूद रहे।
बैठक में नरेश यादव, नागेश उपाध्याय, स्वामी शरण दूबे, राधेश्याम यादव आदि मौजूद रहे।