बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक के गले से चैन छीना
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_28.html
खेतासराय (जौनपुर)। गोरारी
बाजार के पास शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक शिक्षक को तमंचे से
आतंकित कर उनका सोने का चैन छीनकर फरार हो गये।मौके पर पहुंची पुलिस जांच
पड़ताल में जुट गयी।भुक्तभोगी शिक्षक ने थाने में तहरीर दे दी है।
क्षेत्र
के नदौली पहलमापुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय
मोहम्दाबाद में अध्यापक हैं।शुक्रवार को स्कूल बंद होने के बाद कीसी किम से
शाहगंज तहसील गये थे।सायं चार बजे वह बाइक से घर वापस लौट रहे थे।गोरारी
बाजार से पहले पोखरे के पिस वह पहुंचे थे कि पीछा कर रहे बाइक सवार दो
बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।और तमंचा सटाकर उनके गले से कीमती
सोने की चैन छीनकर वापस शाहगंज की तरफ फरार हो गये।
घटना
के बाद भुक्तभोगी शिक्षक ने घटना की सूचना 100 नंबर पुलिस को दिया।सूचना
पाकर मौके पर मौके पर 100 नम्बर की पुलिस और थाने की पुलिस पहुंच गयी।