हर घर में हो शौचालय व्यस्था फेल
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_27.html
जौनपुर। जिले में सरकार की मंशा के अनुरूप हर घर में हो शौचालय व्यवस्था कहीं-कहीं फेल नजर आती है। ग्रामीणों के पास अगर हर घर में शौचालय है तो फिर उपयोग क्यों नहीं करते या उनके पास है ही नहीं यह एक सोचनीय विषय है। केराकत ब्लाक मुफ्तीगंज के अंतर्गत मुरकी के ग्रामीणों को मेन सड़क जो सूरतपुर से सरकी होकर निकलती है मुर्की गांव में सड़क के दोनों तरफ लोगों को सुबह और शाम शौच करते हुए बड़े आसानी से देखा जा सकता है । यहां पर या तो लोगों के पास शौचालय नहीं है या फिर वह उसका उपयोग नहीं करना चाहते। इस विषय पर यहां के लोगों को काफी जागरुक करने की जरूरत है। ग्रामीणों के रास्ते पर इस प्रकार बैठने से व शौच करने से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी व दिक्कत का सामना करना पड़ता है और । संभल कर लोग न चले मो बगल में नहर बहती है उसमें गिरने का खतरा रहता है । जबकि शासन की मंशा रोजाना पाँच सौ शौचालय निर्माण करने की है।