बालीबाल प्रतियोगिता में संतनगर टीम विजयी
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_255.html
मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में नक्सल प्रभावित गाँवों के लोगों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने एवं उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने तथा उनमें क्षेत्र के विकास हेतु सहयोग की भावना जागृत करने के उद्देश्य से कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गरीब पुरूषों एवं महिलाओं को वस्त्र, छाता आदि भी वितरित किया गया।
इसी क्रम में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन हफीजुर्रहमान ने थाना लालगंज के संतनगर चैकी स्थित ज्ञानपीठ इंटर कालेज संतनगर में कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वालीबाल मैच का आयोजन किया गया व नक्सल प्रभावित गाँवों की महिलाओँ एवं पुरूषों में साड़ियाँ, छाता एवं वस्त्र आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित वालीबाल मैच में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से फाइनल मैच संतनगर एवं बभनी थपनवा के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को जोरदार टक्कर देकर मैच को काफी रोमांचक बना दिया। ग्रामीणों में भी मैच के प्रति उत्साह देखने को मिला और वे समय-समय पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आये। खेल के अन्त में संतनगर की टीम विजयी रही। विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को महोदय द्वारा ट्राफी दी गयी एवं पुरस्कार स्वरूप टीशर्ट प्रदान किया गया।
इसी क्रम में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन हफीजुर्रहमान ने थाना लालगंज के संतनगर चैकी स्थित ज्ञानपीठ इंटर कालेज संतनगर में कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वालीबाल मैच का आयोजन किया गया व नक्सल प्रभावित गाँवों की महिलाओँ एवं पुरूषों में साड़ियाँ, छाता एवं वस्त्र आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित वालीबाल मैच में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से फाइनल मैच संतनगर एवं बभनी थपनवा के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को जोरदार टक्कर देकर मैच को काफी रोमांचक बना दिया। ग्रामीणों में भी मैच के प्रति उत्साह देखने को मिला और वे समय-समय पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आये। खेल के अन्त में संतनगर की टीम विजयी रही। विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को महोदय द्वारा ट्राफी दी गयी एवं पुरस्कार स्वरूप टीशर्ट प्रदान किया गया।