टेलर की चपेट से स्कूटी सवार शिक्षिका की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_251.html
जौनपुर।
केराकत क्षेत्र के जयगोपालगंज बाजार में शुक्रवार की सुबह टेलर की चपेट
में आने से स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत हो गयी। विरोध में ग्रामीणों ने
चक्काजाम कर दिया जो काफी देर बाद खुला। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय थौर खेवसीपुर में तैनात शिक्षिका अनीता चौधरी जो
खेतासराय की निवासी थी, अपनी स्कूटी से विद्यालय जा रही थी कि टेलर की चपेट
में आ गयी। परिणामस्वरूप उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इसको लेकर
बाजारवासियों ने चक्काजाम कर दिया। जानकारी होने पर पहुंचे प्रशासनिक व
पुलिस अधिकारी ने लगभग 2 घण्टे की मशक्कत के बाद किसी तरह जाम को समाप्त
करवाया। इसके बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज
दिया। उधर बताया गया कि दुर्घटना के बाद चालक टेलर सहित फरार हो गया लेकिन
मुफ्तीगंज चौकी पुलिस ने घेराबंदी की तो चालक टेलर मौके पर छोड़कर फरार हो
गया।