शौच से लौटी युवती की चोटी कटी, दहशत

जौनपुर। कई प्रदेशों और जनपदों में  हुई चोटी काटने की घटना ने जिले में भी दस्तक दे दिया है।   जिले के बरसठी थाना के गहली गांव में  रविवार को भोर में इस प्रकार की  युवती के साथ हुई घटना से दहशत फैल गयी।  । सूचना पर  डायल 100 नंबर की पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। बताते हैं कि गहली गांव की 18 वर्षीया सुनीता गौतम  अपने माँ के साथ भोर में शौच के लिए गयी थी शौच से वापस आकर पुनः अपने चारपायी पर सो गयी और उसकी मां अपने बिस्तर  पर बैठकर सुबह होने का इंतजार करने लगी। कुछ समय बाद अचानक सुनीता मुंह से गूं- गूं की जोर जोर से आवाज निकलने लगी। जब तक सुनीता के पास  उसकी मां पहुँचती सुनीता बेहोश हो गयी ।  उसकी माँ ने देखा कि सुनीता के बाल कटकर नीचे जमीन पर गिरे हुए थे। उसके रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर जूट गये और सुनीता को घर से बहार निकाले। किसी ने इस घटना की सूचना 100 पुलिस को दे दी तथा 108 नंबर की पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। बाल कटने की बात सुनकर गहली ही नहीं अन्य गाँवो के महिला पुरुष भी सुनीता के दरवाजे पर पहुँच गए। पुलिस भी अपने तरह से जांच पड़ताल की लेकिन मौके से कुछ मिला नहीं। बेहोशी की हालात में एम्बुलेंस से इलाज के लिए सुनिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी ले जाया गया जहाँ सुनीता को होश नहीं आया।  इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चायें हो रही है तथा क्षेत्र की महिलाओं में भय व्याप्त हो गया है। 

Related

news 6595918538719038086

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item