संक्रामक रोगों से बचाव हेतु नगर पंचायत करा रहा फागिंग व दवाओं का छिड़काव
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_24.html
जफराबाद( जौनपुर ) नगर पंचायत जफराबाद में संक्रामक रोगों से बचाव हेतु जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र के आदेश के अनुपालन में जफराबाद नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार व् लिपिक राजमन द्वारा कस्बा जफराबाद में नालियों में मच्छरमार दवा का छिड़काव तथा फॉगिग, एवं नागरिकों को पेयजल आपूर्ति टैंक में ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरिन का घोल मिला कर पानी की आपूर्ति की जा रही है।
शुक्रवार को नगर पंचायत के सुपर वाइजर सत्येन्द्र तिवारी ‘शिशु‘ ने सफाई कर्मियो से मोहल्ला ताड़तला, काजी अहमदनूर, शेखवाड़ा, सैयद अली पुर, नासही, दरीबा, सैयद हास आदि वार्डाे में अपनी देखरेख में मच्छर दवाओं का छिड़काव करवाया। सत्येन्द्र तिवारी शिशु ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार के आदेशानुसार सभी सफाई कर्मी अपने-अपने वार्डाे में स्थित नालियों की सफाई करने के बाद उसमें दवा का छिड़काव एवं फागिंग कर रहे हैं, ताकि संक्रामक रोगों से नागरिकों का बचाव हो सके
शुक्रवार को नगर पंचायत के सुपर वाइजर सत्येन्द्र तिवारी ‘शिशु‘ ने सफाई कर्मियो से मोहल्ला ताड़तला, काजी अहमदनूर, शेखवाड़ा, सैयद अली पुर, नासही, दरीबा, सैयद हास आदि वार्डाे में अपनी देखरेख में मच्छर दवाओं का छिड़काव करवाया। सत्येन्द्र तिवारी शिशु ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार के आदेशानुसार सभी सफाई कर्मी अपने-अपने वार्डाे में स्थित नालियों की सफाई करने के बाद उसमें दवा का छिड़काव एवं फागिंग कर रहे हैं, ताकि संक्रामक रोगों से नागरिकों का बचाव हो सके