हिन्दू धर्म में चन्द्र ग्रहण का बहुत महत्वः आनन्द
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_237.html
जौनपुर।
हिन्दू धर्म में चन्द्र ग्रहण का बहुत महत्व है। चन्द्र ग्रहण पूर्णिमा के
दिन ही पड़ता है। जब चन्द्रमा अपने पूरे रूप में होता है। भारतवर्ष में
चन्द्र ग्रहण को लेकर कई मान्यताएं हैं जबकि विज्ञान का कहना है कि चन्द्र
ग्रहण पूरी तरह खगोलीय घटना है। उक्त बातें नवदुर्गा शिव मन्दिर विसर्जन
घाट नखास के मुख्य पुरोहित आनन्द मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से
कही है। श्री मिश्र का कहना है कि इस वर्ष 7 अगस्त दिन सोमवार को स्पर्श
रात्रि में 10.53 बजे व मध्य रात्रि में 11.51 बजे तथा मोक्ष रात्रि में
12.48 बजे चन्द्र ग्रहण लगेगा। इन समय में मन्दिर के पट्ट बन्द रहेंगे।
चन्द्र ग्रहण से पूर्व 9 घण्टे पहले सूतक होता है। इसमें बालक, वृद्ध व
रोगी को छोड़कर सभी के लिये भोजन निषेध है।