पुरानी पेंशन बहाली के लिए शनिवार को शिक्षक भरेंगे हुंकार : अमित सिंह
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_22.html
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने जारी एक प्रेस रिलीज में कहा है कि 2005 से नियुक्त शिक्षको को पुरानी पेंशन का लाभ नही दिया जाना है और नई पेंशन में क्या मिलना है ये आपके वेतन से कटौती के बाद शेयर बाजार पर निर्भर करेगा।ऐसी स्थिति में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस एक सूत्रीय मांग के पक्ष में लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है।इस एक सूत्रीय मांग के पक्ष में आपकी उपस्थिति संघ के इस अभियान को गति देगी ।अतः आपसे निवेदन है कि अगली पीढ़ी की सुरक्षित बुढ़ौती में अपना अमूल्य योगदान प्रस्तुत करने हेतु शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में उपस्थित होकर संघ का संबल बढ़ाने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान देने की कृपा करें।