पकड़े गये दो वाहन चोर, दो ट्रैक्टर समेत चार वाहन बरामद
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_2.html
जौनपुर। कोतवाली क्राईम बांच और खेतासराय थाने की पुलिस ने मुखवीर के सूचना के अधार पर एक अतंर जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए दो चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास चोरी की एक बोलेरो एक पीकअप और दो ट्रैक्टर बरामद किया है।
शैलेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत आज कोतवाली पुलिस एव क्राइन ब्रांच जौनपुर को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी, SHO कोतवाली शशिभूषण राय व क्राइम ब्रांच प्रभारी व SO खेतासराय द्वारा मुखबीर की सूचना पर सिपाह तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, दौरान वाहन चेकिंग समय करीब 05.45 सुबह अन्तर्जनपदीय वाहन चोर का गिरोह एक चोरी की बोलेरो के साथ पकडा गया। इनकी निशान देही पर पुलिस बल द्वारा 01 बोलेरो 01 पीकप एव 02 ट्रैक्टर चोरी का बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा कडाई से पूछताछ पर बताया गया कि हम लोगों की गैंग द्वारा जनपद इलाहाबाद मे हंडिया से बुलोरो की चोरी की गई थी, जिसके संबध मे हडिया थाने पर मुकदमा पंजीकृत है एवं पिकप भदोही से चोरी किये है।बरामद दोनो ट्रैक्टर चोरों द्वारा इलाहाबाद से चोरी किये गये थे । चोरो की गैंग द्वारा गाडीयो को चोरी कर बिहार भेजकर बेच दिया जाता है। आज गाडी चोरी करने के फिराक मे सुबह शाहगंज के तरफ जाते समय गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध भदोही, इलाहाबाद मे मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्तगण गोपीगंज थाने से वांछित भी है। इनके द्वारा अनेकों वाहनों की चोरी की गई है इन वाहनो की बरामदगी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया है।
शैलेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत आज कोतवाली पुलिस एव क्राइन ब्रांच जौनपुर को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी, SHO कोतवाली शशिभूषण राय व क्राइम ब्रांच प्रभारी व SO खेतासराय द्वारा मुखबीर की सूचना पर सिपाह तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, दौरान वाहन चेकिंग समय करीब 05.45 सुबह अन्तर्जनपदीय वाहन चोर का गिरोह एक चोरी की बोलेरो के साथ पकडा गया। इनकी निशान देही पर पुलिस बल द्वारा 01 बोलेरो 01 पीकप एव 02 ट्रैक्टर चोरी का बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा कडाई से पूछताछ पर बताया गया कि हम लोगों की गैंग द्वारा जनपद इलाहाबाद मे हंडिया से बुलोरो की चोरी की गई थी, जिसके संबध मे हडिया थाने पर मुकदमा पंजीकृत है एवं पिकप भदोही से चोरी किये है।बरामद दोनो ट्रैक्टर चोरों द्वारा इलाहाबाद से चोरी किये गये थे । चोरो की गैंग द्वारा गाडीयो को चोरी कर बिहार भेजकर बेच दिया जाता है। आज गाडी चोरी करने के फिराक मे सुबह शाहगंज के तरफ जाते समय गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध भदोही, इलाहाबाद मे मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्तगण गोपीगंज थाने से वांछित भी है। इनके द्वारा अनेकों वाहनों की चोरी की गई है इन वाहनो की बरामदगी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया है।
गिरफ्तारी
का विवरण-
1.
मुन्ना उर्फ रेहान पुत्र बल्ले उर्फ शौकत
निवासी कुलमनपुर थाना गोपीगंज जिला भदोही ।
2.
शहजाद पुत्र अलीमोहम्मद निवासी करियाव
बाजार थाना भदोही जिला भदोही ।
बरामदगी
वाहन -
1.
बोलरो UP70BB-5843 इंजन
नं0 9F94J93107C चेचिस नं0 MA1XAZGFK95J71875 ।
2. बोलरो
पीकप रजिस्ट्रेशन न0 NIL
– इंजन नं0 GHD1L69135C चेचिस नं0 JN2GHKD1186978 ।
3. सोनालाक
ट्रेक्टर रजिस्ट रजि0 न0 निल – इंजन नं0- 2102F821153546C चेचिस नं0 DZN5B153437-1A ।
4. पावरटैक्ट
टैक्टर 434DS 434D5E-3235277C-B3211971 ।
गिरफ्तारी
टीम का विवरण-
1. SHO शशि भूषण राय मय हमराह थाना
कोतवाली जौनपुर ।
2. उ0नि0 अनिल सिंह थानाध्यक्ष खेतासराय जौनपुर ।
3. उ0नि0
शशिचन्द चौधरी प्रभारी स्वाट टीम /
क्राइम ब्रान्च जौनपुर ।
4. उ0नि0 बालेन्द्र यादव चौकी प्रभारी सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर ।
5. का0
रामकृत यादव, का0 कमलेश गुप्ता, का0 सुशील सिंह ,का0
दीपक मिश्रा, का0जयशील तिवारी क्राइम ब्रान्च ।