खेत तालाब योजना के लिये सम्पर्क करें इच्छुकः ओमकार
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_19.html
जौनपुर।
भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ओमकार सिंह ने बताया कि जिले में अतिदोहित
विकास खण्ड बदलापुर, बक्शा, सिकरारा एवं बरसठी में खेत तालाब योजना का
कार्य कराया जाना है। योजना का उद्देश्य वर्षा जल को रोककर, गिरते जल स्तर
को बढ़ाने के साथ ही इसमें एकत्र पानी को सिंचाई हेतु भी प्रयोग किया जाना
है। योजना के अन्तर्गत लाभ लेने हेतु लाभार्थी को अपना रजिस्ट्रेशन कृषि
विभाग में आनलाइन कराते हुये योजना के अन्तर्गत खेत तालाब का चयन करें।
इसके लिये उन्हें अपने उस खेत की खतौनी की कापी देनी होगी जिसमें खुदाई
करानी है। अपना एक पहचान पत्र, आधार एवं बैंक पासबुक की फोटो कापी लेकर
आनलाइन कहीं से भी रजिस्टेªशन कराते हुये अपने आवेदन की एक प्रति कृषि
विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग द्वितीय के कार्यालय में जमा करा दें। ‘पहले
आओ-पहले पाओ’ के क्रम में इनका आवेदन लेते हुये जिलाधिकारी की अध्यक्षता
में गठित समिति द्वारा अनुमोदन के पश्चात कार्य कराया जायेगा। तालाब का
आकार 22 मीटर लम्बा, 20 मीटर चौड़ा एवं 3 मीटर गहरा होगा। 1 लाख 50 हजार
रूपये की लागत आयेगी जिसका 50 प्रतिशत अनुदान किसान को डीबीटी द्वारा एवं
50 प्रतिशत किसान स्वयं लगायेगा। कार्य मशीन द्वारा कराया जायेगा। इच्छुक
किसान योजना का लाभ लेने हेतु पंजीकरण कराते हुये कार्य दिवस पर अपना आवेदन
पत्र दे सकते हैं।