मजबूत राष्ट्र बनाने में योदान की अपील
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_17.html
जौनपुर। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व गदर पार्टी के नायक मुस्तफा हुसैन की शहादत पर उनके पैतृत निवास चितरसारी में उनके स्मारक पर देश की एकता व अखण्डता के रक्षकों ने नमन कर देश की फिरका परस्त व जातिगत व उन्माद के नये दौर एवं पशु बध एवं बिक्री पर रोक आर्थिक हमला के खिलाफ एकजुट होने तथा स्मारक के पार्क हेतु जनसहयोग से धन एकत्रित कर बनवाने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्मारक के प्रेरणास्त्रोत स्व0 प्रलय बहादुर यादव के सपने का साकार किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता इम्लेजाफर ने व संचालन इन्द्रजीत मौर्य ने किया। किरन शंकर रधुवंशी ने देश के मौजूदा हालात एवं व्यक्तिगत आजादी पर हो रहे हमले के खिलाफ एकजुट होकर इसके खिलाफ आन्दोलित होने तथा आपसी भाईचारा व सौहार्द कायम करके एक मजबूत राष्ट्र बनाने में योदान करने की अपील किया। सलीम हैदर, मो0 हैदर, इम्तियाज हैदर, जुल्फेकार, मो0 सलीम, संजय यादव , नसीरूल्लाह आदि मौजूद रहे।