कांग्रेसजनों ने फूंका अमित शाह का पुतला
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_15.html
जौनपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर पथराव कर गाड़ी क्षतिग्रस्त करने व विपक्ष के नेता के साथ किये गये नादिरशाही कृत्य के विरोध में शनिवार को खरका स्थित गांधी प्रतिमा पर कांग्रेसजनों ने सरकार व अमित शाह का पुतला फूंककर सरकार के विरोध में नारेबाजी किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह ने कहा कि देश इस समय फासिस्ट विचारधारा के गिरफत में आकर सरकार के संरक्षण में लोकतंत्र को समाप्त करने की साजिश से ग्रस्त हो गया है। गुजरात में राहुलगांधी की गाड़ी पर किया गया हमला इसी का सूचक है। देश की लोकतांत्रित व्यवस्था व संवेधानिक संस्थाओं को समाप्त करने करने के लिए आजादी के लड़ाई के विरोधी पूर्णतया सक्रिय हो गये है। शहरी अध्यक्ष नियाज ताहिर ने कहा कि देश के माहौल को खराब करके सरकार में बैठे लोग अपनी विचार धारा को जबरन जनता पर थोपना चाहते है। राहुलगांधी पर किया गया हमला लोक तांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात है। छोटेलाल यादव, राम प्रताप सिंह, सुभाष सिंह, कमला प्रसाद, अखिलेश श्रीवास्तव,इन्द्रजीत गौतम, डा0 राकेश उपाध्याय, विजय शंकर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।