किशोरी ने लगाया छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, मुकदमा दर्ज़
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_14.html
खेतासराय
(जौनपुर)।क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को भैंस चरा रही एक युवती से
दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया।युवती के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने
आरोपी युवक को दबोच लिया।और आरोपी युवक को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले
कर दिया।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
आरोप
है कि गांव की 17 वर्षीय एक युवती खेत में भैंस चरा रही थी।तभी गुरैनी
निवासी एक युवक वहां पहुंचा।और युवती को अकेले पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने
लगा।जब उसने युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने लगा तो युवती शोर मचाने
लगी।शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया।और
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।वहीं आरोपी युवक का
कहना है कि उसके ऊपर छेडख़ानी व दुष्कर्म के प्रयास का झूठा आरोप लगाया जा
रहा है।युवक के खेत में भैंस चले जाने से केवल उसने विरोध किया था। पुलिस
आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।