आमरण अनशन दूसरे दिन जारी
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_138.html
जौनपुर। जिले के रामपुर विकास खण्ड के ग्राम सभा औरा निवासी जगदीशानन्द का ट्युबेल की नाली ग्राम प्रधान द्वारा खत्म कर खण्डजा लगाने के विरोध में शुक्रवार को आमरण अनशन जिला मुख्यालय पर जारी रहा। उन्होने बताया कि राजकीय नलकू के नाली निकासी के लिए आराजी पर गांाव के लोग सिचाई कर रहे थे। पांच महीने पहले ग्राम प्रधान गीता देवी ने जबरन नाली तोड़कर खण्डजा लगवा दिया। इस बारे मंें कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सिचाई के अभाव में लोग खेती नहीं कर पा रहे है। जबकि उपराजस्व अधिकारी नलकूप खण्ड ने ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया। जिसमें कहा गया है कि उक्त आराजी में शीघ्र अतिक्रमण हटा लें अन्यथा विभागीय मुकदमा दर्ज किया जायेगा।