मानदेय नहीं शिक्षकों का गला काटा: उमेश द्विवेदी
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_13.html
जौनपुर।शिक्षक
विधायक व माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश
द्विवेदी ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों के सम्मान जनक मानदेय के लिए सड़क
से संसद तक एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। कई वर्षों के कठिन संघर्षों के
बाद पिछली सरकार ने मानदेय दिया और भाजपा सरकार ने उसे भी छीन लिया, जो
दुर्भाग्यपूर्ण है।
उक्त बातें वे शनिवार को मडियाहू
क्षेत्र के डी.एन इंटर कालेज गौरही में आयोजित समीक्षा बैठक मे बतौर मुख्य
अतिथि पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और
क्या हो सकता है कि भूखें शिक्षक दो जून की रोटी के लिए अगर सभा करे तो
प्रदेश सरकार की पुलिस उनके ऊपर बर्बरतापुर्वक लाठीचार्ज कर रही है।
उन्होंने शिक्षकों को भरोसा देते हुए कहा शिक्षक भाइयों पर चली लाठियों का
सूत समेत वापस लिया जाएगा। शिक्षक विधायक ने कहा कि शिक्षकों के ऊपर
लाठीचार्ज का मामला सदन में गूंज रहा है। सरकार को हर हाल में मानदेय देना
होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मानदेय के लिए 21 अगस्त से पूरे प्रदेश में
मोटर साइकिल से जागरूकता यात्रा निकाली जायेगी। मुख्य अतिथि ने कहा कि अगर
किसी को सजा दी जाती है तो उससे पूछा जाता है कि उसका गुनाह क्या है,
लेकिन हमारे वित्तविहीन शिक्षकों का बिना कारण बताये योगी सरकार मानदेय
काटकर शिक्षकों का गला काट दिया। इण्टर तक की मुफ़्त शिक्षा देंने की बात
कहने वाली सरकार ने शिक्षकों को ही मुफ्त कर दिया।
प्रधानाचार्य
महासभा के प्रान्तीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि बिना संघर्ष के
मानदेय मिलने वाला नहीं है। जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा व नन्हकऊ गुप्ता ने
संगठन के मजबूती और सदस्यता पर चर्चा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज
पटेल ने माल्यार्पण कर अभ्यागतों का स्वागत किया।
इस
अवसर पर जिला महामंत्री श्रद्धेय गुप्ता, शरद सिंह, श्यामधर मिश्र, जय
प्रकाश यादव, अंकुश द्विवेदी आदि प्रमुख रहे। लखनऊ से वाराणसी जा रहे
मण्डलीय बैठक की समीक्षा में शिक्षकों ने जगह-जगह माल्यार्पण कर किया
स्वागत