अन्तराष्ट्रीय मातृ पितृ दिवस पे एक्सिस बैंक ने माता पिता को किया सम्मानित |
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_123.html
"माता-पिता ने हमसे अधिक वर्ष दुनिया में गुजारे हैं और उनके तजुर्बे से सीखते हुए जो जीवन में चलता है तरक्की करता है" इसी बात को ध्यान में रखते हुए ५ अप्रैल २०१७ को एक्सिस बैंक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृ-पितृ दिवस और बुलाया सभी स्टाफ के माता पिता को और उनसे उनके जीवन के अनुभवों के बारे में चर्चा की और उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत किया |
यह अपने आपमें एक नया अनुभव था जिस से एक्सिस बैंक अपने स्टाफ को यह सदेश देने में कामयाब रहा की उसका स्टाफ एक्सिस बैंक के परिवार की तरह है|
हमारा जौनपुर डॉट कॉम के संचालक और इतिहासकार एस एम् मासूम को प्रतापगढ़ एक्सिस बैंक ने इस अवसर याद किया | एस एम् मासूम जी से बैंक के सहायक वाईस प्रेसिडेंट सुमीत बनर्जी से बैंकिंग और उसके भविष्य के विषय और समाज में माता पिता के योगदान पे विस्तृत चर्चा हुयी | इस चर्चा में सहायक वाईस प्रेसिडेंट सुमीत बनर्जी , ऑपरेशन हेड अपर्णा शुक्ला और प्रतापगढ़ एक्सिस बैंक के स्टाफ ने भाग लिया और उसके बाद आये हुए मेहमानों को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया |
सहायक वाईस प्रेसिडेंट सुमीत बनर्जी ने सदेश दिया की जो अपने माता पिता के तजुर्बों से सीखते हुए जीवन में चलता है तरक्की करता है और ऑपरेशन हेड अपर्णा शुक्ला ने कहा की माता पिता के अनुभवों के महत्व को समझने वाले का आत्मविश्वास उसे जीवन में तरक्की की तरफ ले जाता है |
एस एम् मासूम को सम्मानित करते हुए | |
हमारा जौनपुर डॉट कॉम के संचालक और इतिहासकार एस एम् मासूम को प्रतापगढ़ एक्सिस बैंक ने इस अवसर याद किया | एस एम् मासूम जी से बैंक के सहायक वाईस प्रेसिडेंट सुमीत बनर्जी से बैंकिंग और उसके भविष्य के विषय और समाज में माता पिता के योगदान पे विस्तृत चर्चा हुयी | इस चर्चा में सहायक वाईस प्रेसिडेंट सुमीत बनर्जी , ऑपरेशन हेड अपर्णा शुक्ला और प्रतापगढ़ एक्सिस बैंक के स्टाफ ने भाग लिया और उसके बाद आये हुए मेहमानों को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया |
सहायक वाईस प्रेसिडेंट सुमीत बनर्जी ने सदेश दिया की जो अपने माता पिता के तजुर्बों से सीखते हुए जीवन में चलता है तरक्की करता है और ऑपरेशन हेड अपर्णा शुक्ला ने कहा की माता पिता के अनुभवों के महत्व को समझने वाले का आत्मविश्वास उसे जीवन में तरक्की की तरफ ले जाता है |