आधा दर्जन बदमाशो ने छात्र को मारी गोली, दूसरे को हाकी से पीटकर किया अधमरा
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_122.html
जौनपुर। जिले में बदमाशों के हौसले बुलन्द है। जिससे अपराध का ग्राफ बढ़ता रहा है। रविार को मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सुदनीपुर बाजार में मोटर साइकिलों से आये आधा दर्जन बदमाशो ने एक युवक को दुकान पर चढ़कर एक युवक को बुरी तरह से पीटा तथा गोली मार दिया। बीच बचव करने पहुंचे एक अन्य युवक को हाकियों से पीटकर घायल कर दिया। इससे आसपास की दुकानें बन्द हो गयी और दहशत का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन तक तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। घायल युवक को जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि 30 वर्षीय महेंद्र गुप्ता निवासी सुदनीपुर थाना मड़ियांहू दोपहर में सुदनीपुर बाजार में अमर सेठ के सोने चांदी की दुकान में बैठा था कि तीन मोटरसाइकिल से आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाश आये । बदमाश अपने हाथ में लाठी डण्डा व असलहा लेकर दुकान पर पहुंच गये तथा देखा कि महेंद्र गुप्ता वहां पर बैठा हुआ है अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर बदमाशों ने उस पर हाकियां बरसाने के बाद उसे गोली मार दिया तथा बचाने आये एक अन्य युवक को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया।