सिर फिरे प्रेमी ने मासूका और उसके देवर को पेट्रोल डालकर जिन्दा फूकने का किया प्रयास
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_0.html
जौनपुर। सिरफिरे प्रेमी ने अपनी मासूका और उसके देवर को पेट्रोल डालकर जिन्दा फूकने का प्रयास किया है। इस वारदात में प्रेमी और देवर बुरी तरह से झुलस गए है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उधर इस वारदात से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस परिजनो की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रजमलपुर गांव की निवासी एक महिला का एक युवक से काफी दिनों से प्रेम परपंच चल रहा था। इस बात की जानकारी होने पर परिवार वालो ने उसकी शादी सुदनीपुर गांव के रहने वाले श्यामजी मौर्य से कर दिया था। शादी के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी युवक उसके प्रेम में पागल है। वह महिला कुछ दिन पूर्व अपने मायके आयी हुई थी , कल शाम उसका देवर रन्जीत मौर्य रजमलपुर गांव आया हुआ था। रात मे गांव के ही अनिल नाम के सिरफिरे प्रेमी ने देवर-भाभी के उपर पेट्रोल छिड़कर कर आग के हवाले कर दिया। देवर बीस, फिसदी और भाभी पन्द्रह फिसदी झुलस गई है। वही गंभीर हालत देखकर परिजनो ने जिला अस्पताल मे भर्ती कर दिया है। घटना के पिछे प्रेमिका ने बताया कि युवक एक तरफा प्यार करता था। जब देवर घर पर आकर रात मे रूक गया, तो गुस्से मे आकर उसने घर पर आकर पेट्रोल से हमला कर दिया।जिला अस्पताल मे प्रेमिका और उसके देवर की इलाज चल रहा है। डाक्टर की माने तो दोनो की हालत खतरे से बाहर है। वही पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश मे जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रजमलपुर गांव की निवासी एक महिला का एक युवक से काफी दिनों से प्रेम परपंच चल रहा था। इस बात की जानकारी होने पर परिवार वालो ने उसकी शादी सुदनीपुर गांव के रहने वाले श्यामजी मौर्य से कर दिया था। शादी के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी युवक उसके प्रेम में पागल है। वह महिला कुछ दिन पूर्व अपने मायके आयी हुई थी , कल शाम उसका देवर रन्जीत मौर्य रजमलपुर गांव आया हुआ था। रात मे गांव के ही अनिल नाम के सिरफिरे प्रेमी ने देवर-भाभी के उपर पेट्रोल छिड़कर कर आग के हवाले कर दिया। देवर बीस, फिसदी और भाभी पन्द्रह फिसदी झुलस गई है। वही गंभीर हालत देखकर परिजनो ने जिला अस्पताल मे भर्ती कर दिया है। घटना के पिछे प्रेमिका ने बताया कि युवक एक तरफा प्यार करता था। जब देवर घर पर आकर रात मे रूक गया, तो गुस्से मे आकर उसने घर पर आकर पेट्रोल से हमला कर दिया।जिला अस्पताल मे प्रेमिका और उसके देवर की इलाज चल रहा है। डाक्टर की माने तो दोनो की हालत खतरे से बाहर है। वही पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश मे जुट गई है।