व्यापारी से बदमाशों ने लूटा दो लाख 90 हजार
https://www.shirazehind.com/2017/08/90.html
जौनपुर। जनपद के पंवारा थाना क्षेत्र के सहनी गाँव के समीप अदारी ऊंचडीह मार्ग के गरियांव तिराहे के समीप एक लोहा व्यापारी से रविवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने दो लाख 90 रूपया लूट लिया और फरार हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी है। बताते हैं बरसठी बाजार का लोहा व्यापारी संतलाल पटेल सतहरिया के एक कंपनी में पैसा जमा करने के लिए बाइक से जा रहा था कि रास्ते में बदमाशों ने असलहा सटाकर उसके पास से रूपया लूट लिया और वारदात को अंजाम देने के बाद धमकी देते हुए फरार हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेरेबन्दी की लेकिन अपराधियों का कही सूराग नहीं मिला। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले इसी थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैक में बदमाशों ने असलहे के बल पर कैशियर से दो लाख साठ हजार की डकैती किया था और अभी उसका पर्दाफाश पुलिस नहीं कर सकी कि लूट की इस घटना ने पुलिस के लिए मुसीबत खड़ी कर दिया। अपराधी घटना कर निकल जाते है लेकिन पुलिस उनकी परछाई तक नहीं देख पाती। वह कहां गश्त करती है तथा कैसे घेरेबन्दी करती है यह आम लोगों के समझ में नहीं आता।