9 अगस्त को शिक्षक करेंगे DIOS ऑफिस का घेराव

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक जनपद के अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संगठन के कैम्प कार्यालय में आहूत की गयी। बैठक में उपस्थितजनों ने विगत 30 जुलाई को लखनऊ में प्रान्तीय कार्यकारिणी के द्वारा लिये गये निर्णय के अनुक्रम में आगामी प्रान्त दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में बायोमैट्रिक्स मशीन से शिक्षको/कर्मचारियों पर उपस्थिति दर्ज कराने की शिक्षा निदेशक द्वारा लिये गये मनमाने निर्णय पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए आगामी 9 अगस्त को जौनपुर में भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जोरदार धरना व घेराव करने का संकल्प लिया।
बैठक में उपस्थित संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह ने अपने सम्बोधन में संगठन के बहुप्रतिक्षित मांगों, पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहिन शिक्षकों में धारा 7 क, क की तत्काल समाप्ति तथा अद्यतन कार्यरत तदर्थ शिक्षकों की विनियमितिकरण का अविलम्ब मांग करते हुये आगामी धरने पर भारी संख्या में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आगामी 3 अगस्त को इन्हीं सभी मांगों का एक पत्रक वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षामंत्री श्री दिनेश शर्मा को संगठन के द्वारा सौंपा जायेगा। 
बैठक में उपस्थित प्रदेशमंत्री डा. राकेश सिंह ने माध्यमिक शिक्षकों को भी राजकीय कर्मचारियों की भांति कैसलेश चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने की पुरजोर मांग की। अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हम प्रदेश के शिक्षामंत्री से मांग करते है कि शिक्षा निदेशक, सहायक शिक्षा निदेशक, संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में सर्वप्रथम बायोमैट्रिक्स की व्यवस्था सुनिश्चित करें तत्पश्चात माध्यमिक विद्यालयों में भी लागू करें तो स्वागत होगा। अन्यथा की स्थिति में संगठन इस भेद-भाव बायोमैट्रिक्स के माध्यम से शिक्षकों व कर्मचारियों के उत्पीड़न का विरोध करेगा। संचालन करते हुये जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने जनपद के सभी जुझारु व संघनिष्ठ शिक्षक साथियों से भारी संख्या में 9 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने पर उपस्थित होने के लिए सादर आमंत्रित किया है।
बैठक में डा0 प्रमोद श्रीवास्तव, शशि प्रकाश मिश्र, जय किशुन यादव, विनय ओझा, अतुल सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे, सतीश सिंह, अजय प्रकाश सिंह, मो0आजम खां, इन्द्रपाल सिंह, दयाशंकर यादव, टी.पी. तिवारी, प्रविन्द्र सिंह, विपिन बिहारी सिंह, विजय बहादुर यादव, राजकुमार सिंह, तेरस यादव, संतोष सिंह, दिलीप सिंह, विनय सिंह, बृजेश सिंह, ब्रह्मदेव यादव, सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

politics 2874834385401069398

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item