अभाविप का सदस्यता अभियान 8 अगस्त से
https://www.shirazehind.com/2017/08/8_6.html
जौनपुर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान 8 अगस्त दिन मंगलवार से
शुरू होगा। जिले भर में अभियान के तहत 13900 छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने
का लक्ष्य निर्धारित है। यह निर्णय परिषद की हुई बैठक में लिया गया है।
रासमण्डल स्थित संघ कार्यालय पर हुई बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष डा.
देवमणि दूबे ने किया। इस दौरान बताया गया कि अभियान की शुरूआत 8 अगस्त को
प्रातः 10 बजे से टीडी इण्टर कालेज से होगी। इस अवसर पर प्रान्त सह मंत्री
रमेश यादव, डा. प्रदीप सोनकर, जिला सदस्यता प्रमुख विशाल सिंह, जिला संयोजक
अवकाश सिंह, विशाल सिंह, उद्देश्य, प्रतीक मिश्र, संकल्प, सचिन यादव,
अंकित श्रीवास्तव, आकाश अग्रहरि, अतुल, अंकित शुक्ल, शिवपूजन निषाद, आयुष,
मानस सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।