ग्रामोद्योग रोजगार के लिये आवेदन 8 अगस्त तक
https://www.shirazehind.com/2017/08/8.html
जौनपुर।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी लालता प्रसाद यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश
खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के
अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में बैंकों से वित्तपोषित व कार्यरत इकाइयों के
अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद एवं बिक्री करने वाली इकाइयों के उत्साहवर्धन
हेतु पुरस्कार योजना मद में मण्डल/मुख्यालय स्तर से प्रथम, द्वितीय एवं
तृतीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। उक्त के लिये इकाई
का नाम, पूरा पता, उद्योग बैंक से स्वीकृत/वितरित धनराशि, उत्पाद के
प्रकार, बिक्री एवं रोजगार सम्बन्धी सूचना 8 अगस्त तक जिला ग्रामोद्योग
कार्यालय में प्रत्येक दशा में उपलब्ध करायें।