जौनपुर में 5 अन्तरजनपदीय लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

पिस्टल, तमंचा, कारतूस, लूट के रुपये व बाइक बरामद
जौनपुर। जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष महराजगंज, बक्शा, खेतासराय, स्वाट टीम व बदलापुर थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने लूट एवं फायरिंग करने वाले गिरोह के 5 अन्तरजनपदीय लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत जानकारी देते हुये आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि थानाध्यक्ष महराजगंज पुलिस चौकी तेजी बाजार पर मौजूद थे कि तभी थानाध्यक्ष बक्शा, खेतासराय, स्वाट टीम वहां आये। इस दौरान बताया गया कि महीनों से महराजगंज, बदलापुर एवं बक्शा क्षेत्र में लूट एवं फायरिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के लोग प्रतापगढ़ सीमा की ओर से बंधवा होते हुये महराजगंज आ रहे हैं। इस पर सक्रिय पुलिस टीम ने बहोरिकपुर नहर पुलिया पर घेराबन्दी की जहां तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 बदमाश आते दिखे। रूकने का इशारा करने पर बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये भागने लगे लेकिन पुलिस ने 5 को पकड़ लिया जबकि शेष 1 फरार हो गया। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों ने बताया कि वे 1 अप्रैल 17 को बसहरा थाना महराजगंज से एक आदमी से सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल की लूट की थी। 13 जुलाई 17 को लूट करने व दहशत फैलाने के उद्देश्य से लोहिन्दा चौराहा थाना महराजगंज पर किराने की दुकान में फायरिंग की थी। 11 अगस्त 17 को नौपेड़वा बाजार थाना बक्शा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर फायरिंग करके 54 हजार रूपया लूटा था। 19 अगस्त 17 को महराजगंज बाजार में किराना व्यवसायी को गोली मारकर फरार हो गये थे। बदलापुर क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग फत्तूपुर के पास आर्मी के परिवार से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से लैपटाप एवं औरत के जेवर लूट लिये थे। आरक्षी अधीक्षक श्री पाण्डेय ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में कपिन्द्र सिंह पुत्र स्व. शेषधर सिंह निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़, विकास सिंह पुत्र विरजू सिंह निवासी महुली थाना आसपुर देवसर प्रतापगढ़, अनुज सिंह पुत्र राम सुन्दर सिंह निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़, अमित दुबे पुत्र ब्रम्हदेव दूबे निवासी लच्छीपट्टी थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर और राकेश विश्वकर्मा पुत्र स्व. अमरनाथ विश्वकर्मा निवासी तिवारीपुर थाना कोतवाली सुल्तानपुर जनपद सुल्तानपुर हैं। वहीं फरार बदमाश सत्येन्द्र सिंह पुत्र स्व. शेषधर सिंह निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ है। उन्होंने बताया गया कि बदमाशों से लूट के 7500 रुपये नकद, 32 बोर का 2 पिस्टल, 6 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस, 3 कट्टा 315 बोर, 7 जिन्दा व 3 खोखा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल (एक अपाची, एक बजाज डिस्कवर व एक यामाहा) बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सनवर अली थानाध्यक्ष महराजगंज, शिवशंकर सिंह थानाध्यक्ष बक्शा, अनिल सिंह थानाध्यक्ष खेतासराय, विश्वनाथ यादव प्रभारी स्वाट टीम शशि चन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलांस आदि शामिल रहे।

Related

news 3978569870697136284

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item