शहीद जेपी सिंह के परिवार को मिली 50 लाख की आर्थिक सहायत
https://www.shirazehind.com/2017/08/50.html
जौनपुर। शहीद जेपी सिंह को श्रध्दाजंलि और अंतिम विदाई देने के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री महेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश है कि इस घड़ी में दारोगा के परिवार के दुःख में उनके साथ हूं। मंत्री महेन्द्र सिंह ने कहा कि जेपी सिंह ने जिस अदम्य साहस का परिचय देते
हुए अपनी कुर्बानी दिया है वह जाया नही जायेगा। हमारी पुलिस एक एक डकैतो
को चुन चुनकर मौत का घाट उतारकर जेपी सिंह के मौत का बदला लेगे। उन्होने
बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 लाख रूपये और पुलिस विभाग की तरफ से
25 लाख रूपये जेपी सिंह के परिवार को दिया जायेगा। जिसमें से 40 लाख रूपये
पत्नी को और दस लाख रूपये माता पिता को दिया जायेगा। इसके अलावा चित्रकूट
बांदा जौनपुर समेत कई जिलो की पुलिस अपना एक दिन का वेतन इस परिवार को देने
का एलान किया है।