सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने निबटाये 37 मामले
https://www.shirazehind.com/2017/08/37.html
जौनपुर।
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में मछलीशहर विकास खण्ड सभागार
में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां आये कुल 432 प्रार्थना पत्रों
में से मौके पर 37 का निस्तारण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया
कि राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर जाकर निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण करें।
आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने ईमानदारी से मौके पर जाकर जमीन सम्बन्धी
विवादों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर
जिलास्तरीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त
किया। साथ ही विद्युत पंचायत प्रधानमंत्री आवास सिंचाई, हैण्डपम्प के रिबोर
आदि की समीक्षा करते हुये दिशा निर्देश दिया। उन्होंने भू-माफियाओं एवं
अवैध सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने का
निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ आलोक सिंह, पीडी प्रवीण राय, डीडीओ दयाराम,
कृषि अधिकारी अमित चौबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, जिला
सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, एआर कापरेटिव गणेश गुप्ता, उपजिलाधिकारी
रमापति बिन्द, क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय सहित तमाम अधिकारीगण उपस्थित
रहे।