कोटेदार पर 333 कुन्तल राशन व साढ़े 13 हजार लीटर तेल के गबन का लगा आरोप
https://www.shirazehind.com/2017/08/333-13.html
जौनपुर।
मछलीशहर में मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे ग्राम
सरायबीका के प्रधान सहित पूरी ग्रामसभा समिति ने कोटेदार पर अनियमितता
बरतने और 333 कुन्तल 20 किलो राशन और 13 हजार 6 सौ लीटर मिट्टी का तेल गबन
करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि 102 अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन
कार्डधारकों का डबल एवं कुछ का ट्रिपल फर्जी कार्ड बनवाकर उस पर मिलने वाला
सारा राशन व तेल मार्च 2016 से लगातार ब्लैक किया जा रहा है। लोगों ने कहा
कि जांच में आरोप सही पाये जाने के बावजूद कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही
नहीं की गयी। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी ने जब राशन
कार्डों का सत्यापन किया तब पोल खुली कि 102 लोगों के नाम पर डबल व कुछ
मामलों में ट्रिपल कार्ड बने हैं। सत्यापन में ही खुलासा हुआ कि मृतकों और
सरकारी नौकरी वाले लोगों तथा वर्षों से गांव से बाहर रहने वाले लोगों के
नाम पर भी फर्जी कार्ड बनवाकर राशन और तेल ब्लैक किया जा रहा है। ज्ञापन
देने वालों में ग्राम प्रधान संतोष मोदनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य कल्पना,
ग्रामसभा समिति के सदस्य कमलेश कुमार, अरविन्द कुमार, लाल प्रताप, अमरावती
सहित अन्य लोग प्रमुख रहे।