305 लोगों ने रक्त परीक्षण कराया
https://www.shirazehind.com/2017/08/305.html
जौनपुर। जिला चिकित्सालय में भाजपा नगर द्वारा रक्त परीक्षण का एक विशाल
कैम्प लगाया गया। कैम्प में 305 लोगों ने रक्त परीक्षण कराया। जिसमें भाजपा
कार्यकर्ता सहित आम जनमानस रहे। जिला रक्त परीक्षण संजोजक रामसिंह मौर्य
ने कहा कि अधिक से अधिक रक्त परीक्षण कराकर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के
एकात्म मानवाद का सपना पूरा करना है। जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने
भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्टी का उद्देश्य है कि किसी आम
जनमानस को जब कभी रक्त की आवश्यकता पड़ेगी तो जिन्होंने रक्त परीक्षण कराया
है वो उनको संबंधित ब्लड ग्रुप का ब्लड देकर उनका जीवन बचा सकते हैं। नगर
अध्यक्ष अशीष गुप्ता आशू ने कहा कि पार्टी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर
हिस्सा ले रही है ताकि आम जनमानस को पार्टी के द्वारा चल रहे योजनाओं का
लाभ मिल सके।
पूरे
कार्यक्रम में डा. बहमेश शुक्ला, नन्दलाल यादव, अमूल्य श्रीवास्तव, संतोष
मौर्य, किरन श्रीवास्तव, श्याम मोहन अग्रवाल, आनन्द निषाद, सुनीत सेठ, किरन
मिश्रा, अंजना श्रीवास्तव, माधुरी मिश्रा, मेनका, रीता जायसवाल, प्रवीन
चौहान, भूपेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, संदीप तिवारी सहित भाजपा कार्यकर्ता
एवं आमजन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में
कार्यक्रम संयोजक आलोक सेठ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।