खिलाडी सम्मान समारोह में 29 खिलाडी होंगे सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2017/08/29_25.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ.
राजाराम यादव ने शुक्रवार को खिलाड़ी सम्मान समारोह के राजभवन में सफल
आयोजन हेतु आयोजन समिति के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय
अंतर विश्वविद्यालयीय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने
वाले 29 खिलाड़ियों को राज भवन लखनऊ में 29 अगस्त को प्रदेश के श्री
राज्यपाल व कुलाधिपति राम नाइक के हाथों सम्मानित किया जाएगा। पूर्वांचल
विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का सम्मान लगातार राजभवन में चौथी बार होने
जा रहा है। यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। विश्वविद्यालय
सदैव खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने अब तक के कार्यों की समीक्षा करते हुए आयोजन समिति के सभी
सदस्यों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। विदित हो कि राजभवन लखनऊ में 29
अगस्त को अपराह्न 4:00 बजे खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
इसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29 खिलाड़ी 16 कोच व टीम प्रबंधक
सम्मानित होंगे। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में अखिल भारतीय अंतर
विश्वविद्यालय हॉकी, भारोत्तोलन, कुश्ती, तीरंदाजी, बॉक्सिंग एवं एथलेटिक
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान करने वाले खिलाड़ी शामिल
हैं। इन खिलाडियों के साथ परिसर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित वार्षिक
खेलकूद समारोह के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को भी इस बार
सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले खिलाडी
विधानचन्द
सिंह, शुभम सिंह, मिथलेश कुमार, रामराज राम, अनिल कमार बिन्द्रा, सतीश
यादव, ओम प्रकाश पाल, कमलेश कुमार यादव, मनीष कुमार सिंह, अभय यादव,
प्रभाकर सिंह, अंकित नाथ ,विशाल यादव, सुनील कुमार यादव, अमित राजभर,
आदित्य यादव, बृजेन्द्र सिंह कुशवाहा, दीपक सिंह, पूर्णिमा पाण्डेय, मनोज
कुमार यादव, उपान्शू जायसवाल, रीशू नागर, रामजनम यादव, धनन्जय यादव, अनीस
यादव, ज्योति पाण्डेय, अरविन्द कुमार पटेल,रंजीता कुमारी एवं पवन कुमार।