225 छात्रों को विधायक ने बांटे ड्रेस व बैग
https://www.shirazehind.com/2017/08/225.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर) योगी राज में नकल के भरोसे न रहें छात्र बल्कि खुद की अकल के भरोसे पढाई
कर जीवन में आगे बढे। उक्त बातें कस्बा के ग्रामोदय इंटर कालेज में गुरुवार
को ड्रेस वितरण का कार्यक्रम में बोलते हुये बतौर मुख्य अतिथि जफराबाद
विधायक डा हरेन्द्र सिंह ने कहीं। आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 225 छात्र छात्राओं को
ड्रेस व बैग वितरित किया। उन्होंने कहा कि नकल के भरोसे न रहो मेहनत से
पढ़ाई करो। तभी कामयाबी मिलेगी। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष
रमेश सिंह ने कहा कि आबादी के हिसाब से कालेजों में छात्र संख्या बढ़ती जा
रही है। मानक के अनुसार कालेजों को शिक्षक नहीं मिल पारहे हैं। जिसके कारण
शिक्षा का स्तर गिर रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि द्वारा मां
सरस्वती के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर किया गया। प्रधानाचार्य विनोद कुमार राय
ने बुके देकर विधायक का स्वागत किया साथ ही कालेज के सभी स्टाफ ने
माल्यार्पण किया। अध्यक्षता देवप्रकाश मिश्र व संचालन अरविंद कुमार राय ने
किया। इस अवसर पर बृजेश राय, अशोक राय, सुरेन्द्र सिंह, विष्णु दत्त
त्रिपाठी, जयप्रकाश राय, सर्वेष राय आदि रहे।