दि चिल्ड्रेन राइट्स ऑन नीवूलेजिस्लेसन जीबूनाइल जस्टिस एक्ट 2000 विषयक गोष्ठी आयोजित

जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जिला जज नन्द लाल के आदेशानुसार जिला प्राधिकरण के तत्वावधान शुक्रवार को सेंट जांस स्कूल सिद्दीकपुर  में ‘दि चिल्ड्रेन राइट्स ऑन नीवूलेजिस्लेसन जीबूनाइल जस्टिस एक्ट 2000‘ विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता रवि यादव सचिव जिला प्राधिकरण ने जहां मध्यस्थ डा. दिलीप सिंह, प्रतिधारक मनोज वर्मा, प्रधानाचार्य अजय सिंह सहित तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस मौके पर सिविल जज रवि यादव ने ‘बाल अधिकार‘ के सभी बिन्दुओं पर व्यापक प्रकाश डालते हुये कहा कि शासन-प्रशासन, विधि तथा संविधान में ‘दि चिल्ड्रेन राइट्स ऑन नीवूलेजिस्लेसन जीबूनाइल जस्टिस एक्ट 2000‘ के अलावा हर प्रकार के अधिकार, अत्याचार, उत्पीड़न के खिलाफ व्यापक अधिकार एवं सुरक्षा प्रदान है। फिर भी यदि हर तंत्र फेल हो जाय तो बालक व बालिकाएं जिला प्राधिकरण में हर प्रकार की सहायता एवं सुझाव के लिये आ सकती है। इसी क्रम में डा. दिलीप सिंह, तरूण सिंह, नीरज मिश्रा ने कहा कि बच्चे देश की अमूल्य निधि है। इसके अलावा भारतीय संविधान पर बच्चों से सम्बन्धित मूल अधिकारों, बच्चों के कर्तव्य, नैतिकता, मानव अधिकारों पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम का संचालन संधिकर्ता डा. दिलीप सिंह ने किया। अन्त में आभार प्रधानाचर्य अजय सिंह ने किया।

Related

news 7307810456386644929

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item