विकास खण्ड में लगा पं0 दीन दयाल अन्त्योदय मेला

मिर्जापुर। जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे के निर्देशन में विकास खण्ड नरायनपुर में अन्त्योदय मेले के दूसरे दीन किसानों तथा आम नागरिक ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष मनाये जाने हेतु तथा उनके विचारों से जनसामान्य को अवगत कराये जाने एवं उनके सपनों को साकार करने हेतु जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा हैं। अन्त्योदय मेले के दूसरे दिन सभी विभागो ने किसानो तथा आम जनता को अपने विभाग तथा सरकारी योजनाओ से अवगत करा रहे है, जिससे आम जनता सरकारी योजनाओं के बारे में जानकर योजनाओं का लाभ उठा सके। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो से जनसामान्य को परीचित कराने एवं उन प्रयासों में जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक जनपद एवं विकास खण्डों में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन कराया जा रहा हैं। उक्त अवसर पर मेले में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं से जनसामान्य को अवगत कराया जा रहा हैं।
     विकास खण्ड नरायनपुर के प्रांगण में पं0 दीन दयाल उपाध्याय मेले के दूसरे दिन सभी संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी आम जनता को दिया। जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण व किसानो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। मेले का कार्यक्रम 4 अगस्त तक चलेगा, आम जनता सरकारी योजनाओं की जानकारी मेले में पहुॅचकर प्राप्त कर सकते हैं। 
     उक्त अवसर पर कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वच्छ भारत मिशन, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, विद्युत विभाग, सिचाई विभाग, आदि विभागों ने अपनी प्रर्दशनी व स्टाल लगाकर आम जनता तथा किसानों को विधिवत जानकारी दी।
     उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी/प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार राय, सूचना विभाग के ओम प्रकाश मौर्य सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related

news 143875165181224390

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item