राजकुमार बने वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_995.html
मिर्जापुर। वरिष्ठ नागरिक संगठन महंथ शिवाला स्थित सभागार में, संगठन का चुनाव हुआ। जिसमे सर्व सम्मति से राजकुमार सिंह को पुनः 3 वर्ष के लिए सर्व सम्मत से अध्यक्ष चुने गये। वही रामगोपाल गोयल सचिव, जटाशंकर तिवारी उपाधयक्ष, कार्यकारणी सदस्यो में डा0 दया शंकर पाठक, मोहन लाल, बच्चन लाल कुशवाहा, सुरेश चंद्र तिवारी, संगम लाल, शंकर लाल कसेरा, कमल जीत अग्रवाल, लालवंत सिंह, सह सचिव आदि लोगो ने नए अध्यक्ष का स्वागत किये
नये अध्यक्ष ने सब को धन्यवाद देते हुए कहा कि 18 वर्षो से संस्था के लिये समर्पण भाव से कार्य करते आ रहे है और आगे भी करता रहूंगा। अध्यक्ष ने इस संस्था को जोड़ने का आह्वान करते हुऐ कहा कि इस संस्था से 18 साल से जुड़े है और जोड़ने का काम करेंगे।
नये अध्यक्ष ने सब को धन्यवाद देते हुए कहा कि 18 वर्षो से संस्था के लिये समर्पण भाव से कार्य करते आ रहे है और आगे भी करता रहूंगा। अध्यक्ष ने इस संस्था को जोड़ने का आह्वान करते हुऐ कहा कि इस संस्था से 18 साल से जुड़े है और जोड़ने का काम करेंगे।