फ्लैट पर साढ़े सात प्रतिशत ज्यादा सेवाकर

जौनपुर। मकान का सपना देखने वालों के लिए भी जीएसटी कुठाराघात साबित होगा। सर्विस टैक्स में 7.5 प्रतिषत की बढ़ोतरी होने से फ्लैट लेने वाले हतोत्साहित होंगे तो रियल एस्टेट में भी अवसाद के क्षण पैदा हो सकते हैं। 12 प्रतिशत सर्विस टैक्स की वजह से एंड यूजर अब खरीद से पहले सौ बार सोचेगा। केंद्र सरकार ने रियल एस्टेट में सर्विस टैक्स तो 7.5 फीसद बढ़ा दिया है, मगर बिल्डर्स को क्रेडिट इनपुट कितना दिया जाएगा, यह स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि जानकार लंबी अवधि में फ्लैट के दाम कम होने का अनुमान लगा रहे हैं, मगर हाल-फिलहाल बिल्डर्स के फ्लैट आज से महंगे हो गए हैं। इस मार्केट में निवेश तीन साल से एकदम खत्म हो चुका है। लोग बचत का एक भी हिस्सा फ्लैट खरीद में निवेश नहीं कर रहे, इससे यह सेक्टर सिसक रहा है। नगर में ही 4 सौ से ज्यादा फ्लैट बनकर खड़े हैं तो खरीदने वाले ढूंढे नहीं मिल रहे। दीपावली जैसे मौके पर भी बुकिग नहीं हो रही। इसकी वजह से बिल्डर्स ने स्टाफ में छंटनी की है। असंगठित क्षेत्र का मजदूर तो रोजगार के अभाव में खर्चा भी नहीं निकाल पा रहा था, नोटबंदी के तत्काल बाद अपने मूल स्थान को लौट चुका है।

Related

news 3748353061825166234

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item