खराब सड़कों को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_986.html
मिर्जापुर। बाण सागर गेस्ट हाउस में जनपद के खस्ता हाल खराब सड़कों को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, विधायकद्वय रत्नाकर मिश्र, राहुल प्रकाश कोल के साथ जिलाधिकारी की उपस्थिति मे विभागीय अभियंतओं के साथ बैठक की।
जानना चाहा कि जो सड़के एक-डेढ़ महीने पहले बनी थी वो इतना शीघ्र कैसे खराब हो गयी और साथ ही कई सड़कों के बीच बडे़-बडे़ गढ्ढे को लेकर कहा कि इतने दिनो से क्यो नहीं बना सके इसपर फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में चलने लायक तत्काल सड़क बनाने का निर्देश दिया इसके अतिरिक्त जनपद के लम्बित अन्य सड़कों के मामलों पर वार्ता की। उपरोक्त सड़को के अनुरक्षण कार्य के देख रेख और प्रगति पर नजर रखते हुए विधायकगण से आग्रह किया और जिलाधिकारी को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।
जानना चाहा कि जो सड़के एक-डेढ़ महीने पहले बनी थी वो इतना शीघ्र कैसे खराब हो गयी और साथ ही कई सड़कों के बीच बडे़-बडे़ गढ्ढे को लेकर कहा कि इतने दिनो से क्यो नहीं बना सके इसपर फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में चलने लायक तत्काल सड़क बनाने का निर्देश दिया इसके अतिरिक्त जनपद के लम्बित अन्य सड़कों के मामलों पर वार्ता की। उपरोक्त सड़को के अनुरक्षण कार्य के देख रेख और प्रगति पर नजर रखते हुए विधायकगण से आग्रह किया और जिलाधिकारी को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।