बदमाशो ने स्कूल प्रबंधक की कार से उड़ाया दो लाख रूपये
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_982.html
जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सेटजेवियर स्कूल के पास एक मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाशो ने स्कूल प्रबंधक की कार से दो लाख आठ हजार रूपये से भरा बैग उड़ा ले गये। पीड़ित इसकी सूचना पुलिस को दे दिया है। पुलिस अभी बदमाशो को पकड़ने के बजाय एफआईआर तक दर्ज नही किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नेवढियां थाना क्षेत्र के तिवरान गांव के निवासी गायत्री प्रसाद तिवारी अपने गांव के पास एक कान्वेट स्कूल चलाते है।ं आज वे स्टेट बैंक आफ इण्डिया मड़ियाहूं शाखा से दो लाख रूप निकालकर अपनी इण्डिका कार नम्बर एच आर 57 एडी 1898 से घर जा रहे थे। गायत्री ने बताया कि मैने बैंक से पैसा निकालने के बाद बैंग में रख लिया उसमें पहले से ही सौ सौ रूपये के आठ हजार रूपये पहले से रखा। मै कुछ काम से मड़ियाहूं बाजार से थोड़ी दूर पर स्थित सेंट जेवियर कालेज पर रूका। किचड़ जादा होने के कारण मैं गाड़ी पार्क के लिए सुरक्षित स्थान देखने के लिए अपना गेट खोलकर जगह की तलास करने लगा तो इसी बीच पीछे से एक मोटर साईकिल पर दो बदमाशो ने गाड़ी रूपये से भरा बैंग लेकर फरार हो गये। उन्होने उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दिया। गायत्री को आशंका है कि ये दोना बदमाश बैंक से ही मेरे पिछे लगे हुए थे। उन्होने कहा कि बैंक का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मै दोनो को पहचान लूगंा।
मिली जानकारी के अनुसार नेवढियां थाना क्षेत्र के तिवरान गांव के निवासी गायत्री प्रसाद तिवारी अपने गांव के पास एक कान्वेट स्कूल चलाते है।ं आज वे स्टेट बैंक आफ इण्डिया मड़ियाहूं शाखा से दो लाख रूप निकालकर अपनी इण्डिका कार नम्बर एच आर 57 एडी 1898 से घर जा रहे थे। गायत्री ने बताया कि मैने बैंक से पैसा निकालने के बाद बैंग में रख लिया उसमें पहले से ही सौ सौ रूपये के आठ हजार रूपये पहले से रखा। मै कुछ काम से मड़ियाहूं बाजार से थोड़ी दूर पर स्थित सेंट जेवियर कालेज पर रूका। किचड़ जादा होने के कारण मैं गाड़ी पार्क के लिए सुरक्षित स्थान देखने के लिए अपना गेट खोलकर जगह की तलास करने लगा तो इसी बीच पीछे से एक मोटर साईकिल पर दो बदमाशो ने गाड़ी रूपये से भरा बैंग लेकर फरार हो गये। उन्होने उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दिया। गायत्री को आशंका है कि ये दोना बदमाश बैंक से ही मेरे पिछे लगे हुए थे। उन्होने कहा कि बैंक का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मै दोनो को पहचान लूगंा।