प्रशासन के आदेश की खुलेआम उड़ रहीं धज्जियां
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_98.html
जौनपुर।
नगर के बजरंग घाट पर स्थित विन्ध्यवासिनी मन्दिर के आस-पास की जमीन पर
अवैध कब्जा करने का मामला निरन्तर तूल पकड़ रहा है जिसको लेकर अब क्षेत्रीय
लोग सड़क पर उतरने का मन बना रहे हैं। हालांकि इसको लेकर गत दिवस लोगों ने
उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर से मिलकर लिखित शिकायत किया लेकिन
उक्त कब्जेदार के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। मालूम हो कि उक्त
मन्दिर के आस-पास की जमीन पर उसी मोहल्ले के एक व्यक्ति द्वारा अवैध ढंग से
कब्जा किया जा रहा है। लोगों के अनुसार कुछ जमीन का बैनामा कराकर पास
स्थित मन्दिर की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इतना ही नहीं, उधर से बहने
वाले बड़े नाले का मुंह मन्दिर की दीवार से सटाकर मोड़ दिया गया है जो गंदगी
का पर्याय बना हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मन्दिर के पास मजार व
सरकारी जमीन भी है जिस पर उक्त कब्जेदार द्वारा अवैध ढंग से कब्जा किया जा
रहा है जिसकी शिकायत करने के बावजूद भी जिला व पुलिस प्रशासन मौन साधे
हुये है। इसी प्रकरण को लेकर अब क्षेत्रीय लोग सड़क पर उतरने का मन बना रहे
हैं। शिकायत करने वालों में क्षेत्रीय सभासद विष्णु सेठ, समाजसेवी मनोज
सोनी नदीम उस्मानी, आनन्द सेठ, राधेश्याम, वीरेन्द्र सेठ, मुन्ना सेठ,
विनोद सेठ, अनुज सोनी, फिरोज, रवि सेठ, राधेश्याम सेठ, सागर चौरसिया, श्याम
सेठ, कम्बर हसन, आकाश सोनी, प्रदीप श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, बांके लाल
सेठ, राजू सेठ सहित अन्य प्रमुख हैं।