मोहम्मद हसन कालेज में मनाया गया वन महोत्सव
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_971.html
जौनपुर। नगर के मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में आज वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर कालेज के छात्र-छात्राओ शिक्षको और कर्मचारियों को अपने आस पास के इलाके में पौध रोपण और उसे संरक्षित करने के लिए शपथ दिलाया गया। साथ में पर्यावरण संरक्षण के लिए जगरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया। इस मौके पर कालेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य मों0 नासिर खान ने कहा कि एक बृक्ष एक वर्ष के लिए दो लोगो के लिए आक्सीजन देता है। यदि घर के आसपास 25 पेड़ लगाया जाय तो एयर कण्डीसन 30 प्रतिशत कम हो जाती है। जिससे उर्जा की बचत होगी। अंत में डा0 नासिर ने बताया कि मेरे कालेज में सन् 1950 से वन महोत्सव मनाया जाता है। इसकी शुरूआत डा0 कन्हैया लाल ने किया था। उस समय से लेकर आज जुलाई के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है।