ऋण माफी के लिए आधार कार्ड जमा करें
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_97.html
जौनपुर। एलडीएम एमपीराय ने उ0प्र0 सरकार की ऋृणमाफी योजना के अन्तर्गत सभी किसानों से अनुरोध किया है कि उन्हें सुचारूरूप से प्राथमिकता के आधार पर ऋण खाता मोचन हेतु अपने बैंक ऋण खातों में आधार संख्या जोड़ा अनिवार्य है। जो भी किसान अभी तक बैंक में अपने आधार कार्ड जमा नही किये हैं वे तत्काल अपने बैंक शाखा में सम्पर्क करते हुए आधार जोड़वाना सुनिश्चित करें जिससे उनके ऋण खातों का मोचन हेतु धनराशि शासन से प्राप्त हो सके।