महिला बच्चो के साथ नदी में कूदी
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_961.html
जौनपुर। कोतवाली थानांतर्गत पुरानी बाजार की रहने वाली निवासी सीमा साहू पति की प्रताड़ना से ऊब कर अपने दो बच्चों को लेकर गोमती नदी में कूद गई लेकिन त्वरित कार्यवाही कर वंहा नहा रहे मल्लाहों ने तीनों को बचा लिया । बताते हैं कि अहियापुर निवासी सीमा साहू का विवाह 9 साल पहले पुरानी बाजार के पंकज साहू के साथ हुआ था। बाद में सीमा को पता चला कि वह नशे का आदी है। कुछ समय बाद वह शाम को शराब पीकर घर आने लगा और दहेज की मांग को लेकर बात बात पर सीमा को मारने पीटने लगा ।पति और सास की पिटाई से अजिज आकर सीमा ने अपनी इहलीला समाप्त करने का निर्णय लिया और शुक्रवार को हनुमान घाट पर अपने दो बच्चों को लेकर गोमती नदी में कूद गई । वंहा स्नान कर रहे मल्लाहों ने तीनों को डूबने से बचा लिया । इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस में तहरीर दी गई । कोतवाल ने पीड़ित को पूरा पूरा सहयोग देने का अस्वासन दिया ।