चकबंदी अधिकारियो पर रिश्वतखोरी का आरोप , आक्रोशित जनता ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_96.html
जौनपुर। जिले की सदर तहसील के चकबंदी कार्यालय मे घूसखोरी, भ्रष्टाचार का बोल बाला चल रहा है। जफराबाद थाना क्षेत्र के उतरगांवा गांव मे हुए चकबंदी के दौरान अधिकारियो, कर्मचारियो के घूसखोरी की करतूत से तंग आकर गांव के लोगो ने डीएम कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया है। धरनारत लोगो ने घूसखोर अधिकारी के उपर आरोप लगया है कि लाखो रूपये लेकर अधिकारी गांव के दबंगो को मनमानी जमीन आवांटित कर दे रहे है। अधिकारीयो के उपर कार्रवाई करने तथा चकबंदी मे हुए जुगाड़बंदी का दोबारा से चकबंदी कराये जाने की मांग किया है। गांव के किसानो ने पह्ले डीएम कार्यालय का घेराव किया। फिर उसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठकर धरना देकर भ्रष्टाचार अधिकारीयो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया। इस दौरान किसानो ने डीएम के नाम ज्ञापन देकर न्याय किये जाने की मांग किया है।