विकास के नाम पर सरकारी धन का हो रहा बन्दरबांट
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_958.html
जौनपुर।
जनपद के विकास खण्ड मुफ्तीगंज क्षेत्र में पुराने खडं़जे को नया निर्माण
दिखाकर विकास के नाम पर सरकारी पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है जिसमें कई
लोगों का हाथ है। सूत्रों के अनुसार अधिकारी व कर्मचारी मिलकर बंदरबांट में
मस्त हैं। क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि केन्द्र सरकार के
स्वच्छ भारत अभियान के तहत जगह-जगह बनवाये जा रहे शौचालय के नाम पर 3000
रूपया लिया जा रहा है। इतना ही नहीं, आवास के नाम पर 10 हजार रूपये से लेकर
25 हजार रूपये तक की वसूली की जा रही है। मरता क्या न करता, पात्र होने के
बावजूद भी योजना से वंचित होने वाले ऋण आदि लेकर सम्बन्धित अधिकारियों व
कर्मचारियों के दरवाजे पर मत्था टेक करके रूपये दे रहे हैं।