चार क्षेत्राधिकारी का तबादला
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_95.html
जौनपुर। जिले के चार क्षेत्राधिकारियों का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है। सीओ सिटी रहे अमित राय लखनऊ भेजे गये है जबकि केराकत के क्षेत्राधिकारी राजकुमार पाण्डेय गाजियाबाद स्थानांतरित किये गये है। मड़ियाहूं के क्षेत्राधिकारी बीएन सिंह इलाहाबाद तथा बदलापुर के क्षेत्राधिकारी उमाषंकर सिंह महोबा स्थानांतरित किये गये है।